कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) रखें या बेचें?
मोहम्मद शोएब, अहमदाबाद : मैंने कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के 100 शेयर पिछले साल 265 रुपये के भाव पर खरीदे थे। यह 52 हफ्ते के निचले स्तर 206 रुपये तक गिरने के बाद अभी लगभग 244 रुपये पर है। मुझे इस शेयर में क्या करना चाहिए?