मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में भारी उठापटक, निफ्टी 31, सेंसेक्स 168 अंक गिरकर बंद
वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 125 अंक चढ़कर दोबारा 42,000 के ऊपर निकला। चौतरफा खरीदारी के बीच S&P 500 में 1% का उछाल दिखा। IT शेयरों में दमदार खरीदारी से नैस्डैक में 1.5% का उछाल देखने को मिला।