शेयर मंथन में खोजें

लार्सन ऐंड टूब्रो ने पेश किए शानदार नतीजे, मुनाफा 5%, आय 21% बढ़ी

इन्फ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो ने कल दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंसोलेडिटेड आधार पर मुनाफे में 5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 3222 करोड़ रुपये से बढ़कर 3395 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है।

 वहीं आय में 21% की बढ़त देखने को मिली है। आय 51,024 करोड़ रुपये से बढ़कर 61,555 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफा में भी 13% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 5632 करोड़ रुपये से बढ़कर 6362 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन में मामूली गिरावट दिखी है। मार्जिन 11% से घटकर 10.3% के स्तर पर आ गया है। कंपनी को मिलने वाले नए ऑर्डर में 10% की कमी आई है और यह घटकर 80,000 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। कंपनी का कुल ऑर्डरबुक पहली बार 5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। छोटी अवधि में ऑर्डर पाइपलाइन 8 लाख करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी की कुल आय में अंतरराष्ट्रीय कारोबार की आय 52% है।  

(शेयर मंथन, 2 नवंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"