शेयर मंथन में खोजें

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) खरीदने की सलाह, क्या है नया लक्ष्य?

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बजाज ऑटो का शेयर अगले तीन महीनों के नजरिये से खरीदने की सलाह दी है।

अपनी एक ताजा रिपोर्ट में इसने बजाज ऑटो का शेयर 2128-2148 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है और तीन महीने का लक्ष्य भाव 2490 रुपये बताया है। इसने रिपोर्ट में कहा है कि पिछले कई महीनों से बाजार की स्थितियाँ अनुकूल होने के बावजूद बजाज ऑटो का शेयर भाव सुस्त रहा है। एक दायरे में बंधे भाव के कारण यह निफ्टी की तुलना में धीमा चला है, जिसके चलते इसमें बिकवाली (शॉर्ट) सौदे जमा हो गये हैं। लेकिन पिछले कुछ सत्रों के दौरान इसमें बिकवाली सौदे कटने (शॉर्ट कवरिंग) के शुरुआती संकेत दिखे हैं। इस आधार पर आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने उम्मीद जतायी है कि इस शेयर में अब यहाँ से नयी चाल बनेगी। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि बजाज ऑटो के कॉल में 2200 के स्तर पर सबसे ज्यादा सौदों का आधार बना हुआ है। अगर यह शेयर 2050 रुपये के ऊपर टिका रह सके तो बिकवाली सौदे कटने शुरू हो जायेंगे। इसके अलावा, पिछली सीरीज में बजाज ऑटो के खुले सौदों (ओपन इंट्रेस्ट) में 5% कमी आयी है, जो स्पष्ट रूप से बिकवाली सौदे कटने का संकेत है। 

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा है कि बजाज ऑटो का शेयर फरवरी 2011 से एक ऊपर चढ़ती रुझान रेखा पर चलता रहा है। अभी यह रेखा लगभग 2,000 पर है। यह इस रुझान रेखा से पलटा है और आने वाले सत्रों में बिकवाली सौदे कटने से यह शेयर ऊपर चढ़ेगा। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"