शेयर मंथन में खोजें

लगातार 6 दिन महँगा होने के बाद आज पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता

मंगलवार तक सभी चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतों में लगातार 6 दिन तक बढ़ोतरी के बाद बुधवार को स्थिरता है।

आज पेट्रोल की कीमतों के साथ ही डीजल के दामों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया। इससे पहले सोमवार को डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था, जबकि मंगलवार को इनमें 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी थी। मंगलवार की ही तरह आज भी पेट्रोल की कीमतें नयी दिल्ली में 71.86 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.92 रुपये प्रति लीटर, मुम्बई में 77.47 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 74.59 रुपये प्रति लीटर ही हैं।
वहीं डीजल की कीमतें नयी दिल्ली में 66.69 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 68.45 रुपये प्रति लीटर, मुम्बई में 69.88 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 70.50 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार हैं।
गौरतलब है कि दैनिक गतिशील मूल्य निर्धारण व्यवस्था के अनुसार घरेलू ईंधन की कीमतें रुपये के मूल्य के अलावा, 15 दिनों के औसत पर अंतरराष्ट्रीय ईंधन की कीमतों पर निर्भर करती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि देश की आवश्यकता का एक बड़ा हिस्सा आयात के जरिये पूरा किया जाता है। बता दें कि ईंधन की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। (शेयर मंथन, 29 मई 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"