अगस्त में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित खुदरा महँगाई दर बढ़ कर 3.36% हो गयी है।
इससे पहले जुलाई में यह 2.36% रही थी, जबकि अगस्त 2016 में यह 5.05% रही थी। अगस्त में खाद्य पदार्थों की महँगाई दर जुलाई के -0.36% से बढ़ कर 1.52% रही है। अगस्त 2017 में ईंधन की खुदरा महँगाई दर 4.94% रही है, जबकि जुलाई में यह 4.86% रही थी। बीते महीने सब्जियों की खुदरा महँगाई दर जुलाई के -3.57% से बढ़ कर 6.16% रही है। अगस्त में दालों की खुदरा महँगाई दर -24.43% रही है, जुलाई 2017 में यह -24.75% रही थी। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2017)