शेयर मंथन में खोजें

दूसरी तिमाही में सिप्ला का मुनाफा 15%, आय 5% बढ़ी

फार्मा की दिग्गज कंपनी सिप्ला ने दूसरी तिमाही के नतीजे मंगलवार को जारी किए है। कंपनी के मुनाफे में 15% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 1131 करोड़ रुपये से बढ़कर 1303 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी की आय में 5% की वृद्धि दर्ज हुई है।

 कंपनी की आय 6678 करोड़ से बढ़कर 7051 करोड़ रुपये हो गई है। कामकाजी मुनाफे में 8.7% की बढ़ोतरी रही है। कामकाजी मुनाफा 1734 करोड़ रुपये से बढ़कर 1885 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखी गई है। मार्जिन 26% से बढ़कर 27% हो गया है। कंपनी की अन्य आय 8.5% बढ़कर 191 करोड़ रुपये रही है। उत्तरी अमेरिका में बिक्री 1887 करोड़ रुपये से बढ़कर 1986 करोड़ रुपये हो गई है। भारतीय कारोबार से आय 2817 करोड़ रुपये से बढ़कर 2948 करोड़ रुपये हो गई है। वन अफ्रीका से आय 862 करोड़ रुपये से बढ़कर 1068 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने रिसर्च और डेवलपमेंट यानी आर ऐंड डी पर खर्च 385 करोड़ रुपये रही है। यह रकम कुल बिक्री का 5.5% है। 30 सितंबर तक कंपनी के पास 7950 करोड़ रुपये की नकदी मौजूद है। कंपनी का शेयर 4.01% गिर कर 1418.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

 (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"