गोपाल कठूरिया : आजकल यूट्यूब और विभिन्न चैनलों पर ब्रेकआउट शब्द बार-बार सुनने में आ रहा है। चार्ट पर ब्रेकआउट को कैसे पहचान सकते हैं?
Expert Shomesh Kumar: ब्रेकआउट मुख्य तौर से मूल्य से देखा जाता है। विभिन्न मापदंडों, जैसे पैटर्न या मूविंग ऐवरेज के आधार पर स्टॉक जहाँ प्रतिरोध का सामना कर रहा है, उस स्तर को पार करने को ब्रेकआउट कहते हैं। इसे समझने के लिए आपको विभन्न कसौटियों पर स्टॉक को परखना होगा। सीधे शब्दों में कहें तो जिस स्तर को पार करने में स्टॉक को दिक्कत आ रही थी वो उससे आगे निकल गया। यही ब्रेकआउट होगा।
(शेयर मंथन, 16 सितंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)