कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ ।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 460.36 अंक (1.82%) की बढ़त के साथ 25,688.86 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,709.68 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25,302.86 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 132.60 अंक (1.71%) की तेजी के साथ 7,866.05 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,873.65 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,753.55 रहा। आज बढ़त के साथ बंद होने के साथ ही निफ्टी ने 200 डीएमए के ऊपर वापसी की है। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.97% की गिरावट के साथ 16.6125 पर बंद हुआ। तेजी के इस माहौल में मीडिया, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, पावर, आईटी, रियल्टी, टेलीकॉम और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
छोटे-मॅंझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 1.25% की और बीएसई स्मॉल कैप में 1.20% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 1.10% और निफ्टी स्मॉल 100 1.90% बढ़ कर बंद हुआ।
आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में बजाजा ऑटो में 3.78%, ऐक्सिस बैंक में 3.28%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.28%, एचडीएफसी में 3.12%, एलटी में 2.72% और आईटीसी में 2.38% की बढ़त आयी। दूसरी ओर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो डॉ.रेड्डीज में 0.91%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.80%, टाटा स्टील में 0.12% और सिप्ला में 0.03% की गिरावट आयी। वहीं सन फार्मा 0.08% की मामूली बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। निफ्टी 50 के 44 शेयर हरे निशान पर रहे जबकि सिर्फ 6 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)
Add comment