साल 2024 के खत्म होने में बस दो दिन और, उसके 2025 की शुरुआत होगी। इस नये साल में कई नियमों में भी बदलाव होगा, जिन्हें जानना जरूरी है।
UPI 123Pay से लेनदेन बढ़ेगा
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI 123Pay के जरिये किए जाने वाले लेन-देन की सीमा को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है। पहले यह सीमा 5,000 रुपये थी। इस बदलाव से उन लोगों को काफी फायदा होगा जो बिना इंटरनेट के भुगतान करते हैं।
मासिक वायदा निप्टान का दिन बदलेगा
1 जनवरी 2025 से सेंसेक्स, बैंक निफ्टी और निफ्टी 50 जैसे सूचकांक में मासिक वायदा निप्टान का दिन भी बदल जायेगा। नये साल से इन सौदों का निप्टान आखिरी मंगलवार को होगा। पहले यह शुक्रवार को खत्म होती थी। साथ ही, सेंसेक्स के हफ्ते के कॉन्ट्रैक्ट भी अब शुक्रवार की जगह मंगलवार को खत्म होंगे। अभी तक सेंसेक्स का मासिक निप्टान हर महीने के आखिरी शुक्रवार को होता रहा है, जबकि बैंकेक्स के मंथली कॉन्ट्रैक्ट महीने के आखिरी सोमवार और निफ्टी 50 का कॉन्ट्रैक्ट हर महीने के आखिरी गुरुवार को समाप्त होता है।
गाड़ियाँ खरीदना महँगा
नये साल में गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे लोगों को थोड़ा झटका लग सकता है। कई बड़ी कार कंपनियाँ जैसे टाटा, मारुति, हुंडई, महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि 1 जनवरी से आपको नयी गाड़ी खरीदने के लिए पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे।
एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव संभव
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियाँ भी रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव करती हैं। इस बार भी 1 जनवरी को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अब देखना होगा कि कीमतें बढ़ेंगी या घटेंगी।
ईपीएफओ से पेंशन धारकों को राहत
ईपीएफओ ने पेंशन धारकों के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। अब से पेंशनधारक किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकते हैं। इसके लिए पेंशनधारकों को किसी भी अतिरिक्त सत्यापन प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा।
(शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)