मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुयी। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,230.36 अंक की तुलना में आज 26.61 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,256.97 अंक पर खुला।
शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.16 बजे सेंसेक्स 19.55 अंक (0.08%) ऊपर 25,249.91 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.95 अंक (0.03%) की हल्की बढ़त के साथ 7,772.65 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स (VIX) 1.60% की गिरावट के साथ 15.9000 पर है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले शेयरों में कमजोर कारोबार देखने को मिला रहा है।बीएसई मिडकैप में इस समय 0.15% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.18% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.27% और निफ्टी स्मॉल 100 1.60% नीचे चल रहा है।
शरुआती कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी में 2.36%, ल्युपिन में 1.99%, टाटा मोटर्स में 1.62%, सिप्ला में 1.47%, आईसीआईसी बैंक में 1.06% और रिलायंस में 0.91% की बढ़त है। वहीं ओएनजीसी में 1.42%, अदाणी पोर्ट्स में 1.33%, बीएचईएल में 1.22%, गेल में 0.96%, एलटी में 0.91% और इन्फोसिस में 0.77% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 28 शेयर आज लाल निशान पर चल रहे है जबकि 23 शेयर हरे निशान पर है। (शेयर मंथन, 24 मई 2016)
Add comment