लगातार चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट को खत्म करते हुए मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
आज बाजार सपाट खुलने के बाद एक ही दायरे में कारोबार करता नजर आया लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में तेजी देखने को मिली। स्काईमेट ने अपनी ताजा समीक्षा में इस बार मॉनसून सामान्य से ज्यादा रहने की बात कही है। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबकि इस बार लंबी अवधि के औसत में 109% बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। स्काईमेट के इस पूर्वानुमान के बाद बाजार को सहारा मिला। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 75.11 अंक (0.30%) की बढ़त के साथ 25,305.47 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,340.47 का रहा दूसरी ओर दिन का निचला स्तर 25,181.47 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 17.80 अंक (0.23%) की तेजी के साथ 7,748.85 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,761.55 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,715.80 रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.37% ऊपर 16.2200 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑटो,बैंकिंग,फाइनेंशियल्स और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयर हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर ऑयल ऐंड गैस, हेल्थकेयर, टलेकॉम, आईटी और केपिटल गुड्स गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में एशियाई बाजार में मिला-जुला बंद हुआ। वहीं यूरोपीयन बाजार में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
हालाँकि छोटे-मॅंझोले शेयरों में दबाव देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.16% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.65% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.52% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.79% की कमजोरी देखने को मिली।
आज सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी में 2.03%, टाटा मोटर्स में 1.70%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.56%, टाटा स्टील में 1.28%, एचडीएफसी में 1.09% और रिलायंस में 1.08% की बढ़त आयी। दूसरी ओर सन फार्मा 1.47%, बजाज ऑटो में 1.33%, टीसीएस में 0.97%, बीएचईएल में 0.84%, ओएनजीसी में 0.79% और सिप्ला में 0.50% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के दिग्गज शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान पर रहे और 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 24 मई 2016)
Add comment