गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है। दोपहर करीब एक बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 219.95 अंक या 0.85% की बढ़त के साथ 26,101.12 अंक पर चल रहा है।
एनएसई का निफ्टी 50 (NIFTY 50) भी 57.55 अंक या 0.73% की मजूबती बनाये हुए है। कैपिटल गुड्स, ऑटो और कुछ बैंकिग क्षेत्र के शेयरों में बढ़त आने से बाजार को गति मिली है।
छोटे मंझोले शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.45% और बीएसई स्मॉल कैप 0.52% उपर चल रहा है। निफ्टी मिड 100 में 0.46% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.23% की बढ़त देखी जा रही है।
दोपहर तक के कारोबार में एलटी में 11.86%, एसबीआई 2.28%, ओएनजीसी 1.59%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.23% और मारुति 1.01% की बढ़त दिखा रहा है। वहीं सन फार्मा में 1.51%, खराब तिमाही नतीजों के कारण टाटा स्टील में 0.77%, एनटीपीसी में 0.74%, एचडीएफसी में 0.58%, एशियन पेंट्स में 0.54% और सिप्ला में 0.43% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 32 शेयर हरे निशान पर है और 19 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 26 मई 2016)
Add comment