लार्सन ऐंड टुब्रो की उम्मीद से बेहतर तिमाही आमदनी के बीच बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में आज लगातार तेजी का रुख रहा और यह 485.51 अंक (1.88%) की बढ़त के साथ 26,366.68 पर बंद हुआ।
इसका दिन का ऊपरी स्तर 26,398.94 अंक का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25,941.51 अंक तक फिसला। आज लार्सन ऐंड टुब्रो और इन्फोसिस ने निफ्टी की बढ़त में 40% का योगदान किया। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 134.75 अंक (1.70%) की तेजी के साथ 8,069.65 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,083.00 अंक तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,948.50 रहा। आज के कारोबार में कैपिटल गुड्स, औद्योगिक, बिजली, तेल एवं गैस, ऑटो, टेलीकॉम, सुविधाएं और वित्त क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। दूसरी ओर धातु और फार्मा के शेयरों में कमजोरी दिखी। इसके अलावा इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.20% गिर कर 15.3250 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 1.00% की और बीएसई स्मॉल कैप में भी 0.86% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में लार्सन ऐंड टुब्रो में 14.04%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 4.91%, बीएचईएल में 4.73%, ऐक्सिस बैंक में 3.35%, ओएनजीसी में 3.09% और आईसीआईसीआई बैंक में 2.67% की मजबूती आयी। वहीं सनफार्मा में 0.87%, एनटीपीसी में 0.67%, सिप्ला में 0.57%, गेल में 0.31%, रिलायंस में 0.27% और ल्युपिन में 0.27% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 11 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 26 मई 2016)
Add comment