भारतीय बाजार के प्रमुख सूचकांक 2016 के उच्च स्तर पर पहुँचने के साथ ही आज मजबूती के साथ बंद हुए।
गिरावट के साथ खुलने के बावजूद बीसएई सेंसेक्स (Sensex) 129.21 अंक (0.48%) की बढ़त के साथ 26,843.14 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 26,885.16 और निचला स्तर 26,641.02 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 39.00 अंक (0.48%) की तेजी के साथ 8,218.95 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,229.50 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,154.75 रहा। करीब 2 बजे निफ्टी एक ही दायरे में कारोबार करता रहा लेकिन इसके बाद 2016 के उच्च स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ। सेंसेक्स भी दो बजे तक लाल निशान के आस-पास ही रहा, मगर कारोबार के आखरी डेढ़ घंटे में इसमें खासी बढ़त हुई। आज धातु, दूरसंचार, वाहन, तेल एवं गैस, बिजली और उपयोगिताओं क्षेत्र में खरीदारी देखने को मिली, जबकि फार्मा, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, आईटी और रियल्टी कमजोर स्शित में दिखे। इसके अलावा इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.75% की गिरावट के साथ 15.0875 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार मिले-जुला बंद हुआ है। वहीं यूरोपीय बाजार में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
आज के कारोबार में छोटे-मंझोले शेयर भी हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 0.66% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.29% की बढ़त आयी। निफ्टी मिड 100 0.45% और निफ्टी स्मॉल 100 0.03% ऊपर बंद हुआ।
संसेक्स के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में केडीडीएल में 15.81%, प्रिकोल में 14.10%, सेटको में 11.96%, वीनस रेमेडीज में 11.68%, ओरीकॉन में 10.26% और विकास ईकोटेक में 9.95% की तेजी आयी। दूसरी ओर अगर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो जिकोम 11.14%, आईटीआई 7.06%, एमईपी 6.94%, जेएमटी ऑटो 6.77%, वर्चुअल ग्लोबल 6.63% और रोल्टा 6.18% गिर कर बंद हुए। (शेयर मंथन, 02 जून 2016)
Add comment