प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पहुँच रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 40 करोड़ तक हो सकती है। इस भव्य आयोजन से करीब 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार का अनुमान है, जिससे देश की जीडीपी में 1% से अधिक का इजाफा होगा।
जीडीपी में 1% से अधिक का इजाफा संभव
एक अनुमान के मुताबिक, इस साल होने वाले महाकुंभ से करीब 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार का अनुमान है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के नजरिये से बहुत फायदेमंद हो सकता है। महाकुंभ में होने वाले इतने बड़े व्यापार से देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी। अनुमान के मुताबिक, इससे देश की जीडीपी में 1% से अधिक का इजाफा होगा और सरकार को तगड़ा राजस्व प्राप्त होगा।
मौजूदा कीमतों पर जीडीपी वर्ष 2024-25 में 324.11 लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुँचने का अनुमान जताया गया है, जो 2023-24 में 295.36 लाख करोड़ रुपये थी। इस तरह देखा जाये तो यह 2023-24 की तुलना में 9.7% की वृद्धि दर दर्शाता है। इस जीडीपी की वृद्धि में महाकुंभ से होने वाले कारोबार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहने का अनुमान है। वर्ष 2023-24 के लिए पीई 158.74 लाख करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2024-25 में वास्तविक जीवीए 168.91 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो 2023-24 में 7.2% की वृद्धि दर की तुलना में 6.4% की वृद्धि दर दर्ज करता है।
4 लाख करोड़ रुपये का होगा कारोबार!
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। अगर 40 करोड़ श्रद्धालुओं में से प्रति व्यक्ति औसतन 5,000 रुपये खर्च करता है, तो महाकुंभ से 2 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हो सकता है। इस भव्य आयोजन में प्रति व्यक्ति औसत खर्च 10,000 रुपये तक हो सकता है। यानी, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ से करीब 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हो सकता है। महाकुंभ के लिए यूपी सरकार ने भी 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है।
(शेयर मंथन, 13 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)