जीएसटी रिटर्न भरने वाले कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीआईसी) ने जीएसटी रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी है। अब कारोबारी 13 जनवरी तक जीएसटी रिटर्न भर सकते हैं। पहले यह तारीख 11 जनवरी थी।
यह फैसला इसलिये लिया गया है क्योंकि जीएसटी पोर्टल में कुछ तकनीकी समस्याएँ आ रही थीं और 11 जनवरी को शनिवार था, जो कई कंपनियों के लिए कामकाजी दिन नहीं होता है। लिहाजा, इस तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया गया। 10 जनवरी को जीएसटी पोर्टल खराब हो जाने से कारोबारियों को बहुत परेशानी हुई।
सिर्फ जीएसटी रिटर्न नहीं, बल्कि कई और काम भी रुक गये थे। जैसे कि पुराने डाटा देखना या सरकार के नोटिसों का जवाब देना। इसके बाद जीएसटी टेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बताया कि उन्होंने बोर्ड से जीएसटी रिटर्न भरने की तारीख बढ़ाने की गुजारिश की है और पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट भेजी है।
रिटर्न भरने में आई थी दिक्कतें
जीएसटी नेटवर्क पोर्टल में 10 जनवरी को अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण देश भर के कारोबारी जीएसटीआर-1 रिटर्न फाइल करने में असमर्थ रहे। जीएसटीएन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर जानकारी देते हुये बताया कि पोर्टल को तकनीकी समस्याओं के कारण मेंटेनेंस के लिए बंद कर दिया गया है और इसे दोपहर 12 बजे तक चालू कर दिया जायेगा। बाद में इस समय को बढ़ाकर दोपहर तीन बजे तक का किया गया, लेकिन परेशानी फिर भी बनी रही थी।
क्या हो रही थी दिक्कत
जीएसटीआर-1 फाइल न होने की वजह से कारोबारियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने में दिक्कत हो रही है। आईटीसी का मतलब है कि आपने जो सामान खरीदा है, उस पर लगा जीएसटी क्लेम किया जा सकता है। जब आईटीसी में देरी होती है तो कंपनियों के पास पैसे की कमी हो जाती है क्योंकि उन्हें जीएसटी की रकम खुद ही जमा करनी पड़ती है। बड़ी कंपनियों के लिए तो यह समस्या और भी बड़ी है क्योंकि उन्हें काफी ज्यादा आईसीटी मिलता है। इसलिये सरकार ने जीएसटी रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी है।
(शेयर मंथन, 13 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)