वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 26,524.55 की तुलना में आज 102.6 अंक ऊपर 24646.57 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.42 बजे सेंसेक्स 135.46 अंक (0.51%) की बढ़त के साथ 26,660.01 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 47.55 अंक (0.59%) की मजबूती के साथ 8,175.40 पर है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 4.65% गिर कर 16.9000 पर है।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.77% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.15% की तेजी है। वहीं एनएसई में निफ्टी मिड 100 1.02% और निफ्टी स्मॉल 100 1.53% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प में 1.90%, एनटीपीसी में 1.86%, ऐशियन पेंट्स में 1.68%, टाटा मोटर्स में 1.34%, डॉ.रेड्डीज में 1.23% और सिप्ला में 1.23% की मजबूती है। गिरने वाले दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 0.94%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.59%, गेल में 0.44%, कोल इंडिया में 0.14%, एचडीएफसी बैंक में 0.05% और ल्युपिन में 0.02% की गिरावट हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से 42 शेयर बढ़त पर हैं और सिर्फ 8 शेयर गिरावट के साथ चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 जून 2016)
Add comment