कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 27,942.11 अंक के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 24.03 अंक ऊपर 27,966.14पर खुले। लेकिन इन्फोसिस के खराब तिमाही नतीजों के बाद बाजार में गिरावट शरू हो गयी। एक घंटे बाद 10.55 बजे सेंसेक्स 128.27 अंक या 0.46% की गिरावट के साथ 27,813.84 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 35.35 अंक या 0.41% की कमजोरी के साथ 8,529.65 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.64% की बढ़त के साथ 16.0225 पर चल रहा है।
हालाँकि छोटे-मंझोले शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.41% की मजबूती दिखा रहा है जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 0.30% की गिरावट है। निफ्टी मिड 100 में 0.10% की मजबूती है। वहीं निफ्टी स्मॉल 100 में 0.60% की कमजोरी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोट्स में 2.72%, टाटा मोटर्स में 2.30%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.18%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.73%, टाटा स्टील में 1.61% और रिलायंस में 1.28% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में खराब तिमाही नतीजों के बाद इन्फोसिस में 8.75%, एनटीपीसी में 2.31%, टीसीएस में 2.31%, विप्रो में 1.17%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.04% और ओएनजीसी में 0.65% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में 34 शेयर बढ़त पर है और 16 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment