सोमवार को भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुए।
कमजोर शुरुआत के बाद करीब 10.30 बजे तक लाल रेखा के आसपास और इससे नीचे चले जाने के बाद इसमें बढ़त का रुख शुरू हुआ। लगभग 10.30 बजे शुरू हुई इसमें आखिर तक जारी रही और सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के पहले दिन अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 292.10 अंक (1.05%) की बढ़त के साथ 28,095.34 पर बंद हुआ। कारोबार के मध्य में सेंसेक्स 28,110.37 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 27,736.51 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 94.45 अंक (1.11%) की मजबूती के साथ 8,635.65 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,641.15 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,517.20 रहा। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.41% गिर कर 15.7175 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, वित्त, बैंकिंग और औद्योगिक क्षेत्र के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। रुख वैश्विक बाजारों का करें तो एशियाई बाजार मिलाजुला बंद हुआ, जबकि यूरोपियन बाजार गिरावट के साथ चल रहा है।
छोटे-मॅंझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 1.00% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.05% की बढ़त दिखी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.90% चढ़ कर और निफ्टी स्मॉल 100 1.23% ऊपर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में मारुति में 3.11%, स्टेट बैंक में 2.86%, एशियन पेंट्स में 2.25%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.12%, ओएनजीसी में 1.91% और सन फार्मा में 1.87% की मजबूती आयी। दूसरी ओर गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डी में 3.62%, गेल में 1.04%, बजाज ऑटो में 0.76% और टाटा स्टील में 0.41% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 42 शेयर हरे और 9 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि सेंसेक्स के 26 शेयर हरे और 4 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2016)
Add comment