सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 28,051.86 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को बढ़त के साथ 28,083.08 पर खुला। शुरुआती कारोबार के दूसरे घंटे में करीब पौने 11 बजे सेंसेक्स 180.83 अंक या 0.64% की बढ़त के साथ 28,224.11 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 54.85 अंक या 0.63% की मजबूती के साथ 8,693.35 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.82% गिर कर 14.7950 पर चल रहा है।
छोटे -मंझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 1.08% और बीएसई स्मॉल कैप 0.82% की मजबूती दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 1.19% और निफ्टी स्मॉल 100 0.96% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टीसीएस में 3.40%, बजाज ऑटो में 2.64%, विप्रो में 2.33%, मारुति में 2.04%, टाटा मोटर्स में 1.97% और टाटा स्टील में 1.79% की मजबूती है। गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 2.21%,एलऐंडटी में 1.71%, ल्युपिन में 0.74%, एनटीपीसी में 0.13% और कोल इंडिया में 0.05% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान पर है और 7 शेयर लाल निशान पर है, जबकि एक शेयर बिना बदलाव के कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2016)
Add comment