मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 28,003.12 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज मंगलवार को बढ़त के साथ 28,069.12 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 109.63 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ 28,112.75 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 24.20 अंक या 0.28% की मजबूती के साथ 8,660.75 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.92% ऊपर 15.3200 पर चल रहा है।
छोटे -मंझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.53% और बीएसई स्मॉल कैप 0.28% की मजबूती दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 0.43% और निफ्टी स्मॉल 100 0.66% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 2.89%, मारुति में 2.15%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.42%, एलऐंडटी में 0.92%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.91% और रिलायंस में 0.83% की मजबूती है। गिरने वाले शेयरों में विप्रो में 1.73%, एचडीएफसी में 1.53%, ल्युपिन में 1.06%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.00% और भारती एयरटेल में 0.85% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान पर है और 21 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2016)
Add comment