कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।
कल सपाट बंद होने के बाद आज सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 27,714.37 अंक के मुकाबले आज 96.18 अंक चढ़ कर 27,810.55 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.26 बजे सेंसेक्स 312.70 अंक या 1.13% की शानदार बढ़त के साथ 28,027.07 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 83.70 अंक या 0.98% की मजबूती के साथ 8,634.80 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 4.17% गिर कर 14.5075 पर चल रहा है। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और मेटल शेयरों में भी अच्छी खरीदारी नजर आ रही है।
तेजी के इस माहौल में छोटे-मंझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.92% और बीएसई स्मॉलकेप 1.09% ऊपर चल रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.93% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.21% की बढ़त है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 3.26%, एसबीआई बैंक में 2.93%, एक्सिस बैंक में 2.21%, बजाज ऑटो में 2.12%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.99% और ल्युपिन में 1.85% की मजबूती है। दूसरी ओर सिर्फ इन्फोसिस में 0.25 की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 49 शेयर हरे निशान पर है और केवल 2 शेयरों में गिरावट है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)
Add comment