शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में तेजी, सेंसेक्स (Sensex)312 अंक चढ़ा

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।

कल सपाट बंद होने के बाद आज सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 27,714.37 अंक के मुकाबले आज 96.18 अंक चढ़ कर 27,810.55 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.26 बजे सेंसेक्स 312.70 अंक या 1.13% की शानदार बढ़त के साथ 28,027.07 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 83.70 अंक या 0.98% की मजबूती के साथ 8,634.80 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 4.17% गिर कर 14.5075 पर चल रहा है। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और मेटल शेयरों में भी अच्छी खरीदारी नजर आ रही है।

तेजी के इस माहौल में छोटे-मंझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.92% और बीएसई स्मॉलकेप 1.09% ऊपर चल रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.93% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.21% की बढ़त है।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 3.26%, एसबीआई बैंक में 2.93%, एक्सिस बैंक में 2.21%, बजाज ऑटो में 2.12%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.99% और ल्युपिन में 1.85% की मजबूती है। दूसरी ओर सिर्फ इन्फोसिस में 0.25 की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 49 शेयर हरे निशान पर है और केवल 2 शेयरों में गिरावट है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"