कमजोर वैश्विक संकतों के चलते बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत कमजोर हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 28,085.16 की तुलना में आज 48.2 अंक ऊपर 28,133.36 पर खुला लेकिन जल्द ही लाल निशान पर आ गया। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.17 बजे सेंसेक्स 158.84 अंक (0.57%) गिर कर 27,926.32 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 62.20 अंक (0.72%) की गिरावट के साथ 8,616.05 पर है। इंडिया वीआईएक्स सूंचकांक 3.64% ऊपर 15.0675 पर चल रहा है।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.49% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.37% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.45% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.77% की कमजोरी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 5.09%, भारती एयरटेल में 0.73%, टीसीएस में 0.62%, एनटीपीसी में 0.59%, बजाज ऑटो में 0.55% और कोल इंडिया में 0.03% की बढ़त है। दूसरी ओर गिरने वाले दिग्गज शेयरों में ल्युपिन में 2.56%, रिलायंस में 1.30%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.28%, आईटीसी में 1.24%, डॉ.रेड्डीज में 1.15% और गेल में 1.03% की गिरावट आयी है। निफ्टी के 51 दिग्गज शेयरों में से केवल 7 शेयर ही हरे निशान पर हैं और बाकी 44 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
Add comment