गुरुवार को दिन-भर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में तेजी देखने को मिली। सुबह सपाट खुलने के बाद अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 84.72 अंक (0.31%) की बढ़त के साथ 27,859.60 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 27,902.39 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 27,697.33 का रहा। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 16.85 अंक (0.20%) की मजबूती के साथ 8,592.15 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,601.15 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,540.05 रहा। हालांकि दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट दिखी, तो निफ्टी भी ऊपरी स्तरों से 60 अंकों तक गिरा। आज के कारोबार मेंएफएमसीजी, आईटी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया वीआईक्स सूचकांक 4.76% ऊपर 14.2125 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.03% की मामूली बढ़त आयी जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 0.02% की गिरावट रही। निफ्टी मिडकैप 100 0.20% ऊपर बंद हुआ और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.34% की कमजोरी आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ल्युपिन में 2.27%, आईटीसी में 1.82%, टीसीएस में 1.14%, एशियन पेंट्स में 1.12% और एनटीपीसी में 1.01% की मजबूती दिखी। वहीं गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एसबीआई में 1.97%, अदाणी पोर्ट्स में 1.91%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.88%, गेल में 1.07%, सन फार्मा में 1.03% और एलटी में 0.56% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 दिग्गज शेयरों में से 27 शेयर ही लाल निशान पर रहे, जबकि 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2016)
Add comment