गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 28,005.37 अकं के बंद स्तर के मुकाबले आज 72.27 अंक ऊपर 28,077.64 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार करीब 10.00 बजे सेंसेक्स 102.40 अंक या 0.37% की मामूली बढ़त के साथ 28,107.77 अंक पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 33.85 अंक या 0.39% की मजबूती के साथ 8,657.90 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 3.64% ऊपर 14.2725 पर है।
छोटे-मंझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.47% की और बीएसई स्मॉल कैप 0.71% की बढ़त दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.40% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.99% की बढ़त है।
सेसेंक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 2.83%, पावर ग्रिड में 2.98%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.23%, ऐक्सिस बैंक में 1.16%, एमऐंडएम में 1.04% और टीसीएस में 0.98% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरो में कोल इंडिया में 1.51%, एलऐंडटी में 0.99%, टाटा स्टील में 0.91%, गेल में 0.74%, विप्रो में 0.61% और एशियन पेंट्स में 0.89% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान पर है जबकि 12 शेयरों में कमजोरी है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2016)
Add comment