गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 118.07 अंक या 0.42% की बढ़त के साथ 28,123.44 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 28,214.17 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 28,077.00 का रहा। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 49.20 अंक (0.57%) की मजबूती के साथ 8,673.25 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,690.70 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,645.05 रहा। आज के कारोबार में बैंकिंग, पावर, ऑटो, वित्त, मूल सामग्री, उपयोगिताओं, वित्त, मूल सामग्री और ऑटो सेक्टर क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त नजर आई है। दूसरो ओर मेटल, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट रही। इंडिया वीआईक्स सूचकांक 1.55% गिर कर 14.5500 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.43% की और बीएसई स्मॉल कैप में 1.01% की मजबूती आयी। निफ्टी मिडकैप 100 0.76% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.97% बढ़ कर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड में 4.24%, एनटीपीसी में 3.50%, अदाणी पोर्ट्स में 2.91%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.24%, भारती एयरटेल में 2.07% और एचडीएफसी में 1.38% की मजबूती दिखी। वहीं गिरने वाले शेयरों की बात करें तो कोल इंडिया में 2.59%, एलऐंडटी में 1.29%, गेल में 1.08%, टाटा स्टील में 1.06%, इन्फोसिस में 0.88% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.78% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 दिग्गज शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2016)
Add comment