बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 27,900.21 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज 75.04 अंक चढ़ कर 28,026.83 पर खुला। शुरुआती करोबार में करीब 10.06 बजे सेंसेक्स 36.62 अंक या 0.13% ऊपर 28,026.83 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 11.60 अंक या 0.13% की मजबूती के साथ 8,644.20 पर है। आयल ऐंड गैस, फार्मा और आईटी शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडिया वीआईएक्स सूंचकांक 0.68% गिर कर 13.8025 पर है।
छोटे-मंझोले सूचकांक भी हरे निशान पर है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.57% और बीएसई स्मॉल कैप 0.45% ऊपर चल रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.48% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.38% की बढ़त है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में मारुति में 2.45%, एनटीपीसी में 2.24%, इन्फोसिस में 1.64%, सिप्ला में 1.29%, ओएनजीसी में 0.76% और रिलायंस में 0.55% की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों में ल्युपिन में 1.81%, कोल इंडिया में 0.89%, टीसीएस में 0.85%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.72%, एचडीएफसी में 0.59% और भारती एयरटेल में 0.47% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 26 शेयर लाल निशान पर और 25 शेयर हरे निशान पर है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment