बुधवार को दिन-भर के उतार चढ़ाव के बाद अंत में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
अगस्त फ्यूचर और ऑप्शन के खत्म होने से पहले बाजार में अस्थिरता जारी है। निवेशकों में जैक्सन होल में होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन के भाषण को लेकर चिंता है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 69.73 अंक या 0.25% की बढ़त के साथ 28,059.94 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 28,108.39 अंक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 27,959.87 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 () भी 17.70 अंक या 0.21% की मजबूती के साथ 8,650.30 पर समाप्त हुआ। सत्र के मध्य यह 8,661.05 तक ऊपर गया जबकि दिन का निचला स्तर 8,620.90 का रहा। आज के कारोबार में ऑयल ऐंड गैस, फार्मा, एनर्जी, पावर, आईटी और रियल्टी शेयरों में मजबूती दिखी तो संचार, मेटल औऱ कैपिटल गुड्स के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.95% गिर कर 13.4875 पर बंद हुआ। वैश्विक बजारों की बात करें तो एशियाई बाजार हल्कि गिरावट के साथ बंद हुआ वहीं यूरोपीय बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये में 5 पैसे की गिरावट देखने को मिल रही है।
छोटे- मंझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.61% और बीएसई स्मॉल कैप 0.65% बढ़ कर बंद हुए। वहीं निफ्टी मिड 100 0.69% और निफ्टी स्मॉल 100 0.44% चढ़ कर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो मारुति में 2.40%, सिप्ला में 1.97%, एनटीपीसी में 1.54%, सन फार्मा में 1.07% और रिलायंस में 1.07% की मजबूती दिखी। गिरने वाले शेयरों में ल्युपिन में 2.16%, टाटा स्टील में 1.38%, टीसीएस में 1.20%, टाटा मोटर्स में 1.10%, अदाणी पोर्ट्स में 0.81% और कोल इंडिया में 0.79% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 27 शेयर लाला निशान पर और 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment