कल शानदार बढ़त के साथ बंद होने के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 28,343.01 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज 29.24 अंक ऊपर 28,372.25 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.13 बजे सेंसेक्स 112.43 अंक या 0.40% की तेजी के साथ 28,455.44 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 37.30 अंक या 0.43% ऊपर 8,781.65 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.95% चढ़ कर 13.40 पर है। शुरुआती कारोबार में रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में मजबूती दिख रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे की मामूली गिरावट के साथ खुला। वहीं अगर वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रही है। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज 44 शेयरों ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ जबकि 10 शेयरों ने 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ है।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.42% की और बीएसई स्मॉल में 0.41% की तेजी है। निफ्टी मिड 100 0.35% और निफ्टी स्मॉल 100 0.44% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों पर नजर डालें तो टाटा मोटर्स में 2.67%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.24%, एशियन पेंट्स में 1.45%, बजाज ऑटो में 1.20%, एचडीएफसी में 0.95% और सिप्ला में 0.94% की बढ़त है। दूसरी ओर एनटीपीसी में 1.05%, ओएनजीसी में 0.81%, टीसीएस में 0.58%, इन्फोसिस में 0.48%, पावर ग्रिड में 0.25% और ऐक्सिस बैंक में 0.20% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 39 शेयरों में मजबूती है और 12 शेयरों में कमजोरी है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)
Add comment