गुरुवार को दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद अंत में भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
सुबह हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के बाद करीब सवा 10 बजे यह लाल निशान पर पहुँच गया। लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने के साथ ही बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 40.66 अंक या 0.14% की बढ़त के साथ 28,412.89 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 28,454.02 तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 28,311.11 अंक तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 15.95 अंक या 0.18% की मामूली मजबूती के साथ 8,742.55 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,751.95 तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,704.35 का रहा। आज के कारोबार में फार्मा, एफएमसीजी, उपभोक्ता विवेकाधीन और उपयोगिताओं क्षेत्र के शेयर में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। दूसरी ओर धातु, आईटी, टेक, बैंकिंग और धातु कंपनियों के शेयर में बिकवाली देखने को मिली। इंडिया विक्स सूचकांक आज 0.57% गिर कर 14.6775 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार लाल निशान पर बंद हुआ जबकी यूरोपीय बाजार में हल्की तेजी है। बीएसई मिडकैप में 0.25% की गिरावट और बीएसई स्मॉल कैप में 0.27% मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.14% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.02% की बढ़त आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में रिलायंस में 1.63%, मारुति में 1.47%, सिप्ला में 1.35%, आईटीसी में 1.23%, एचडीएफसी में 1.19% और अदाणी पोर्ट्स में 0.85% की मजबूती दिखी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो पावर ग्रिड 2.40%, ऐक्सिस बैंक में 2.25%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.86%, टाटा स्टील में 1.83%, बजाज ऑटो में 1.78% और एनटीपीसी में 1.78% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)
Add comment