वैश्विक बाजारों से मिले मजबूती संकेतों के कारण शुक्रवार भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला।
बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों के दम पर बाजार में तेजी है। शुरूआती कारोबार में बाजार को छोटे-मंझोले शेयरों से भी सहारा मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 28,412.89 अंक की बंदी के मुकाबले आज 107.41 अंक ऊपर 28,520.30 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.13 बजे सेंसेक्स 300 अंक या 1.06% उछल कर 28,712.89 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 89.65 अंक या 1.03% की मजबूती के साथ 8,832.20 पर है। इंडिया विक्स सूचकांक 3.98% नीचे 14.0925 पर है। डॉलर के मुकबाले आज रुपये में भी 16 पैसे की बढ़त के साथ खुला। एनएसई में 43 शेयरों ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ है जबकि 12 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गये है।
तेजी के इस मौहाल में छोटे-मंझोले शेयरों में भी हरियाली देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 1.19% की और बीएसई स्मॉलकैप में 1.01% की मजबूती दिखा रहा है। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 1.21% और निफ्टी स्मॉल 100 1.28% ऊपर चल रहे है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में बजाज ऑटो में 3.17%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.85%, ऐक्सिस बैंक में 2.42%, मारुति में 2.40%, गेल में 2.30% और एसबीआई में 2.07% की बढ़त है। दूसरी ओर सिर्फ टीसीएस में 0.17% और एचडीएफसी में 0.15% की कमजोरी है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 48 शेयर में मजबूती है केवल तीन शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)
Add comment