दो दिन से जारी गिरावट को खत्म करते हुए भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।
फेडरल रिजर्व के दरों में वृद्धि नहीं करने के फैसले का असर वैश्विक बाजारों के साथ-साथ घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला। यूरोपीय बाजार के मजबूती के साथ खुलने के कारण बाजार को सहारा मिला। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 265.71 अंक या 0.93% उछल कर 28,773.13 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 28,871.92 अंक तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 28,693.07 अंक तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 8,850 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 90.30 अंक या 1.03% की बढ़त के साथ 8,867.45 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, ऑयल ऐंड गैस और पावर शेयरों में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी करीब 1.5% की मजबूती के साथ 20100 के ऊपर बंद हुआ। इंडिया विक्स सूचकांक 9.89% गिर कर 13.3400 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 11 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 1.39% और बीएसई स्मॉलकैप 1% बढ़ कर बंद हुए। निफ्टी मिड 100 में 1.50% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.31% की बढ़त आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो एसबीआई में 2.39%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.27%, आईसीआईसीआई बैंक 2.19%, अदाणी पोर्ट्स में 2.06%, एशियन पेंटे्स में 1.97% और एनटीपीसी में 1.95% की तेजी दिखी। गिरने वाले शेयरों में टीसीएस 1.49%, ल्युपिन में 1.17%, ऐक्सिस बैंक में 1.01%, कोल इंडिया में 0.77%, डॉ.रेड्डीज 0.45% और विप्रो में 0.36% की गिरावट रही। निफ्टी के 51 शेयरों में से 39 शेयर हरे और 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)
Add comment