एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई।
निफ्टी 8,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार 28,668.22 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज 37.3 अंक गिर कर 28,668.22 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद सेंसेक्स 115.06 अंक या 0.40% गिर कर 28,553.16 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 33.50 अंक या 0.38% फिसल कर 8,798.05 के स्तर पर आ गया है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, आईटी, एफएमसीजी और औद्यौगिक कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। दूसरी ओर फार्मा, उर्जा और कैपिटल गुड्स के शेयर में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। आज 22 शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि 8 शेयर 52 हफ्तों के नीचले स्तर पर है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया बी 12 पैसे की कमजोरी के साथ खुला। इंडिया विक्स सूचकांक 3.64% की मजबूती दिखा रहा है।
हालाँकि छोटे-मंझोले शेयरों में इस समय थोड़ी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप 0.17% और बीएसई स्मॉलकैप 0.23% ऊपर चल रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.09% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.04% की बढ़त है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आज रिलायंस में 1.55%, पावर ग्रिड में 1.25%, डॉ.रेड्डीज में 0.91%, टाटा स्टील में 0.90%, कोल इंडिया में 0.76% और एलटी में 0.63% की तेजी है। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक में 2.02%, गेल में 1.27%, एचडीएफसी में 1.22%, भारती एयरटेल में 1.15%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.10% और आईटीसी में 1.06% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 36 शेयर लाल निशान पर और 15 शेयर हरे निशान पर है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)
Add comment