वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी हुई है।
कच्चे तेल के भाव में आयी मजबूती से बाजार को सहारा मिला है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले दिन के 28,292.81 अंक के बंद स्तर की तुलना में आज 130.33 अंक चढ़ कर 28,423.14 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.32 बजे सेंसेक्स 104.07 अंक या 0.37% की बढ़त के साथ 28,396.88 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 28.60 अंक या 0.33% की मजबूती के साथ 8,773.75 पर कारोबार कर रहा है। इंडिया विक्स सूचकांक फिलहाल 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 13.8375 पर है।
छोटे-मंझोले शेयरो में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.28% और बीएसई स्मॉलकैप 0.66% की तेजी दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 में 0.36% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.50% की बढ़त है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में गेल में 2.31%, ओएनजीसी में 1.71%, रिलायंस में 1.37%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.35%, पावरग्रिड में 1.23% और हीरो मोटोकॉर्प में 1.04% की उछला दिख रही है। वहीं गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में 0.67%, विप्रो में 0.54%, ऐक्सिस बैंक में 0.50%, भारती एयरटेल में 0.50%, डॉ.रेड्डीज में 0.42% और आईटीसी में 0.40% की कमजोरी है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2016)
Add comment