कल की गिरावट को खत्म करते हुए मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआती हरे निशान पर हुई।
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी, रियल्टी जैसे सेक्टरों में खरीद के चलते बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले दिन के 27,529.97 के बंद स्तर के मुकाबले 126.92 अंक ऊपर 27,656.89 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.17 सेंसेक्स 242.54 अंक या 0.88% उछल कर 27,772.51 पर आ गया है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 70.55 अंक या 0.83% की मजबूती के साथ 8,590.95 पर चल रहा है। एनएसई में 48 शेयरों ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ जबकि 6 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त से बाजार को सहारा मिला है। इंडिया विक्स सूचकांक 3.89% नीचे चल रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे की मजबूती के साथ खुला।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप 0.96% और बीएसई स्मॉलकैप 0.94% की बढ़त दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.83% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.02% की तेजी दिखा रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 3.01%, एचडीएफसी में 2%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.61%, आईटीसी में 1.31%, टाटा मोटर्स में 1.22% और रिलायंस में 1.22% की मजबूती है। गिरने वाले शेयरों की बात करें को एशियन पेंट्स में 0.97% और भारती एयरटेल में 0.37% की गिरावट है। दूसरीओ ओएनजीसी 0.09% की हल्की बढ़त के साथ सपाट चल रहा है। निफ्टी के 51 शेयरों में 44 शेयर हरे और सिर्फ 6 शेयर लाल निशान पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2016)
Add comment