गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज के कारोबार में 28,212.50 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 28,031.57 तक फिसला। अंत में सेंसेक्स 145.47 अंक या 0.52% चढ़ कर 28,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी आज 40.30 अंक या 0.47% चढ़ कर 8,699.40 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 8,727.00 का रहा। दूसरी ओर दिन का निचला स्तर 8,678.30 का रहा। तेजी के इस मौहाल में बैंकिंग, दूरसंचार, वित्त, धातु, उपभोक्ता टिकाऊ और रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। इंडिया विक्स सूचकांक 3.06% गिर कर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.06% और बीएसई स्मॉलकैप 0.50% की तेजी दिखी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.38% और निफ्टी स्मॉल 100 0.77% ऊपर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो अदाणी पोर्ट्स में 5.10%, आईसीआईसीआई बैंक में 4.72%, एसबीआई में 2.02%, एचडीएफसी में 1.26%, एलटी में 1.23% और ओएनजीसी में 1.02% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ल्युपिन में 0.68%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.64%, टाटा मोचर्स 0.54%, सन फार्मा 0.49%, इन्फोसिस 0.45% और एचडीएफसी बैंक में 0.25% की गिरावट दिखी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 29 शेयर आज हरे निशान पर, 20 लाल निशान पर बंद हुए जबकि 2 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2016)
Add comment