कल की शानदार बढ़त के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हुई।
बाजार में मुनाफावसूली से दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार 28,129.84 के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को 33.57 अंक ऊपर 28,163.41 पर खुला। मगर तेजी को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रहा और लाल निशान पर फिसल गया। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.20 सेंसेक्स 115.72 अंक या 0.41% की गिरावट के साथ 28,014.12 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 35.90 अंक या 0.41% गिर कर 8,663.50 पर है। शुरुआती कारोबार में मेटल, बैंकिंग, फाइनेंस, ऊर्जा और संचार शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव है। दूसरी ओर रियल्टी, आईटी, और टेक शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडिया विक्स सूचकांक 0.70% ऊपर चल रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी कमोजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.17% की और बीएसई स्मॉलकैप 0.02% की गिरावट है। निफ्टी मिड 0.05% और निफ्टी स्मॉल 100 0.08% नीचे चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आज गेल में 1.27%, डॉ रेड्डीज में 0.86%, टीसीएस में 0.46%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.43%, आईटीसी में 0.40% और विप्रो में 0.36% की तेजी है। वहीं गिरने वाले शेयरों में रिलायंस में 1.61%, एचडीएफसी में 1.51%, ऐक्सिस बैंक में 1.43%, ओएनजीसी में 1.42%, टाटा स्टील में 1.37% और एशियन पेंट्स में 1.22% की गिरावट है। निफ्टी 51 शेयरों में से इस समय 34 शेयर लाल निशान और 16 शेयर हरे निशान पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2016)
Add comment