लगातार पांच दिनों से जारी गिरावट को खत्म करते हुए सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला।
एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकत और एफबीआई ने अपनी निजी ईमेल सर्वर जांच में संभावित आपराधिक आरोपों से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को क्लिनचिट दे दी है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार 27,274.15 के बंद स्तर के मुकाबले आज 278.12 अंक की शानदार बढ़त के साथ 27,552.27 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.20 258.07 अंक या 0.95% चढ़ कर 27,532.22 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) आज 8,500 रुपये के ऊपर खुला। फिलहाल निफ्टी 86.30 रुपये या 1.02% की तेजी के साथ 8,520.05 रुपये पर है। इंडिया विक्स सूचकांक 3.03% की गिरावट दिखा रहा है। आज बाजार को छोटे-मंझोले शेयरों से भी सहारा मिल रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 1.43% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.63% की बढ़त है। निफ्टी मिड 100 1.41% और निफ्टी स्मॉल 100 1.66% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो ल्युपिन में 5.57%, आईटीसी में 2.95%, एसबीआई में 2.61%, डॉ.रेड्डीज में 1.73%, सन फार्मा में 1.69% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.67% की तेजी है। गिरने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.70%, बजाज ऑटो में 0.65%, विप्रो में 0.45%, टीसीएस में 0.39%, एचडीएफसी में 0.28% और एल टी में 0.13% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 42 शेयर हरे और केवल 9 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)
Add comment