मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद होने के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार 26,304.63 के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 26,508.94 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 146.19 अंक या 0.56% चढ़ कर 26,450.82 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) आज मजबूती के साथ 8,205.65 पर खुला। फिलहाल निफ्टी 34.75 रुपये या 0.43% की तेजी के साथ 8,143.20 पर है। इंडिया विक्स सूचकांक 8.64% की भारी गिरावट दिखा रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में मिलाजुला कारोबार दिख रहा है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.53% ऊपर और बीएसई स्मॉलकैप में 0.01% की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी मिड 100 0.21% गिर कर और निफ्टी स्मॉल 100 0.07% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो टीसीएस में 3.89%, एशियन पेंट्स में 3.20%, मारुति में 2.35%, इन्फोसिस में 2.35%, ओएनजीसी में 2.18% और आईसीआईसीआई बैंक में 2.14% की तेजी है। गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील में 2.88%, ल्युपिन में 2.62%, डॉ रेड्डी में 1.34%, ऐक्सिस बैंक में 1.18%, और आईटीसी में 1.03% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 25 शेयर हरे और 26 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2016)
Add comment