कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ।
आज मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स लगातार ऊपर चढ़ता रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 456.17 अंक या 1.76% की मजबूती के साथ 26,316.34 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26343.95 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 25874.45 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 148.80 अंक या 1.87% की मजबूती के साथ 8,114.30 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,122.25 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 7,976.75 तक फिसला। आज पंजाब में अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को अपना पैसा इस्तेमाल करने का अधिकार है मगर वो इसे डिजिटली भी कर सकते हैं। उनका इशारा डिजिटल की ओर था। आज के कारोबार में धातु, आईटी, पीएसयू बैंक, मीडिया, फार्मा और बैंक निफ्टी शेयरों में खरीदारी दिखी, जबकि ऑटो शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 2.63% की मजबूती के साथ 17.6125 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूती दिखने को मिली। बीएसई मिडकैप 1.30% और बीएसई स्मॉलकैप 2.00% की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 1.53% और निफ्टी स्मॉल 100 1.61% की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो टीसीएश में 5.23%, इन्फोसिस में 4.78%, सन फार्मा में 4.18%, गेल में 3.48%, ल्युपिन में 3.36% और विप्रो में 3.09% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो में 0.74%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.29% और भारती एयरटेल में 0.22% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 42 शेयर हरे और केवल 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए है। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 हरे और सिर्फ 3 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2016)
Add comment