कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आयी है।
आज कमजोर शुरुआत के बाद सेंसेक्स शुरुआती कारोबार से अंत तक लाल निशान पर ही रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 233.60 अंक या 0.90% की कमजोरी के साथ 25,807.10 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26008.57 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 25,753.74 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 77.50 अंक या 0.97% की कमजोरी के साथ 7,908.25 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,970.05 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 7,893.80 तक फिसला। कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 9.75% की बढ़त के साथ 16.6025 पर बंद हुआ।
एंजेल ब्रोकिंग के मुख्य विश्लेषक समीत चवान ने कहा कि शुक्रवार को सुस्त कोराबार के बाद साल के आखरी सप्ताह में गिरावट के साथ शुरुआत हुई। प्राइज मूवमेंट निश्चित रूप से बहुत उत्साहजनक नहीं था क्योंकि निफ्टी अपने मुख्य स्तर 7,940.16 से नीचे गिर कर 7 महीनों के निचले स्तर पर पहुँच गया है। समीत को निफ्टी के 8,000 से और नीचे जाने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगले 2 दिनों में बाजार की चाल को देखना होगा और तकनीकी साक्ष्यों के साथ इसमें और गिरावट की उम्मीद नहीं है। समीत ने कहा कि इस समय किनारे रह कर निफ्टी की स्थिति देखनी होगी और चार्ट पर बाजार की विपरीत आकृति का इंतजार करना होगा। उनका मानना है कि अभी बाजार में बिकवाली से बचना चाहिए क्योंकि इसमें पहले ही जरूरत से ज्यादा बिकवाली हो चुकी है। आने वाले सत्र आज का उच्च स्तर 7,970 तत्काल बाधा का काम करेगा, जहाँ आज का निचला स्तर 7984 इसे 7876- 7850 के निचले स्तर तक ले जा सकता है।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 2.17% और बीएसई स्मॉलकैप 2.10% की गिरावट के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 2.24% और निफ्टी स्मॉल 100 2.23% गिर कर बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.25%, भारती एयरटेल में 0.38%, विप्रो में 0.25%, टीसीएस में 0.17%, आईटीसी में 0.11% और एलऐंडटी में 0.05% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में सिप्ला में 4.94%, ल्युपिन में 2.78%, टाटा स्टील में 2.64%, ओएनजीसी में 2.07%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.07% और पावर ग्रिड में 2.06% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 06 शेयर हरे और 45 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इसके अलावा सेंसेक्स के केवल 05 शेयर हरे और 25 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2016)
Add comment