गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज सेंसेक्स जोरदार उछाल के साथ शुरुआत के फौरन बाद सपाट स्थिति में आ गया और करीह 1.20 बजे तक एक दायरे में कारोबार करता रहा। इसके बाद इसमें बढ़त आनी शुरू हुई। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 155.47 अंक या 0.59% की मजबूती के साथ 26,366.15 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26429.63 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26166.67 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 68.75 अंक या 0.86% की मजबूती के साथ 8,100 के स्तर को वापस करते हुए 8,103.60 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,111.10
तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,020.80 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 1.67% की गिरावट के साथ 15.2825 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, ऑटो, रियल्टी, वित्तीय सेवाओं, बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में मजबूती दिखी, जिससे बाजार को सहारा मिला। दूसरी ओर बड़े सेक्टरों में केवल फार्मा में गिरावट रही। आज डॉलर की तुलना में रुपया भी 14 पैसे मजबूत हुआ।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूती दिखने को मिली, जिससे आज के कारोबार में बाजार को इनसे काफी सहारा भी मिला। बीएसई मिडकैप में 1.19% और बीएसई स्मॉलकैप 1.11% की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 1.45% और निफ्टी स्मॉल 100 1.21% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज एनटीपीसी में 1.68%, टाटा मोटर्स में 1.64%, मारुति में 1.56%, एचडीएफसी में 1.55%, टीसीएस में 1.51% और रिलायंस में 1.21% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा में 1.25%, अदाणी पोर्ट्स में 1.21%, एलऐंडटी में 1.69%, इन्फोसिस में 0.51%, गेल में 0.34% और पावर ग्रिड में 0.22% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 41 शेयर हरे और 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए है। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 हरे और 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2016)
Add comment