वित्त वर्ष 2016-17 के अंतिम दिन निफ्टी बिल्कुल सपाट और सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
शुक्रवार को बाजार पर अस्थिरता और कमजोर वैश्विक संकेतों का असर पड़ा, वहीं उर्वरक शेयरों में मजबूती आयी। लाल निशान पर खुल कर सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ऊपर चढ़ा, मगर पौने 10 बजे तक फिर कमजोर स्थित में आ गया। करीब पौने 2 बजे इसमें मजबूती आनी शुरू हुई और इसी दौरान इसने दिन के शिखर को भी छुआ। अंत में यह 26.92 अंक या 0.09% की हल्की गिरावट के साथ 29,647.42 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 29,687.64 और निचला स्तर 29,552.61 रहा। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी बिना बढ़त या गिरावट के 9,173.75 पर ही बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,191.70 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,152.10 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.22% की बढ़त के साथ 12.4200 पर बंद हुआ। इसके अलावा एनएसई में 934 शेयर हरे, 697 शेयर लाल निशान और 293 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,625 शेयर मजबूती और 1,118 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 230 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर छोटे-मॅंझोले सूंचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.79% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.72% की मजबूती आयी। निफ्टी मिडकैप 100 0.51% और निफ्टी स्मॉल 100 0.60% की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.93%, एनटीपीसी में 1.59%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.28%, मारुति सुजुकी में 1.18%, टाटा स्टील में 0.94% और कोल इंडिया में 0.91% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक में 1.65%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.53%, एचडीएफसी बैंक में 1.47%, एचडीएफसी में 1.37%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.03% और सिप्ला में 0.66% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 24 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे और 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2017)
Add comment