गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार सत्र के आखरी हिस्से में गिरावट के कारण सपाट साथ बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मसक संकेतों से आज बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत हुई थी। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 31,283.64 के बंद स्तर की तुलना में 31,351.53 पर खुला और अंत में 7.10 अंक या 0.02% की बेहद मामूली बढ़त के साथ 31,290.74 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,522.87 और निचला स्तर 31,255.63 रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.60 अंक या 0.04% नीचे 9,630.00 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज उच्च स्तर 9,698.85 रहा, जबकि यह 9,617.75 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.67% की बढ़त के साथ 11.2075 पर बंद हुआ। आज बीएसई में 1,115 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 1,545 शेयर लाल निशान में समाप्त हुए और 155 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया। दूसरी ओर एनएसई में 532 शेयर मजबूती और 957 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।
आज के कारोबार में छोटे-मँझोले सूचकांकों में लाल निशान रहे। बीएसई मिडकैप में 0.59% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.55% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.76% और निफ्टी स्मॉल 100 सूचकांक 0.58% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान में रह सके। इनमें स्टेट बैंक में 1.52%, एचडीएफसी में 1.41%, रिलायंस में 1.06%, बजाज ऑटो में 1.02%, एशियन पेंट्स में 0.71% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.67% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी में 2.82%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.62%, ल्युपिन में 2.49%, पावर ग्रिड में 2.11%, डॉ रेड्डीज में 2.05% और कोल इंडिया में 1.81% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 29 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 22 जून 2017)
Add comment