मंगलवार को भारी गिरावट के बाद आज बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई है।
बाजार में कल गिरने वाले शेयरों में शॉर्ट कवरिंग के कारण मजबूती आयी है।। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 31,710.99 के बंद स्तर के मुकाबले 31,880.82 पर खुला है। करीब 10 बजे यह 135.00 अंक या 0.43% की बढ़त के साथ 31,845.99 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,855.95 पर खुल कर 39.45 अंक या 0.40% की बढ़त के साथ 9,866.60 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में मजबूती है। बीएसई मिडकैप 0.56% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.81% की तेजी दिखा रहे हैं। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.43% और निफ्टी स्मॉल 100 1.06% ऊपर हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 25 शेयर हरे और 6 शेयर लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से सिप्ला 1.72%, डॉ रेड्डीज 1.34%, सन फार्मा 1.33% और ल्युपिन 1.32% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस 1.07%, बजाज ऑटो में 0.42%, ओएनजीसी में 0.40% और हीरो मोटोकॉर्प 0.38% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 38 शेयरों में बढ़त है, जबकि 13 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2017)
Add comment