गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल करने बावजूद अंत में भारतीय बाजार लाल निशान में बंद हुआ।
सेंसेक्स 32,000 और निफ्टी 9,850 के नीचे बंद हुए। सेंसेक्स ने बुधवार के 31,955.35 के बंद स्तर की तुलना में 32,033.82 पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 50.95 अंक या 0.16% की गिरावट के साथ 31,904.40 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 32,057.12 और निचला स्तर 31,859.50 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 25.95 अंक या 0.26% की गिरावट के साथ 9,873.65 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,922.55 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि यह नीचे की ओर 9,863.45 तक फिसला। बाजार में ब्रेड्थ नकारात्मक रही, जिससे आज इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.53% की बढ़त के साथ 11.3150 पर बंद हुआ। बीएसई में 1,286 शेयर मजबूती और 1,436 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। वहीं निफ्टी में 783 शेयर हरे और 863 शेयर लाल निशान में रहे तथा 315 शेयर सपाट बंद हुए। दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.52% की बढ़त और बीएसई स्मॉल कैप में 0.16% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.29% की कमजोरी और निफ्टी स्मॉल 100 इतनी ही बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ऐक्सिस बैंक में 3.87%, ओएनजीसी में 1.75%, एचडीएफसी बैंक में 0.92%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.67%, सिप्ला में 0.61% और लार्सन ऐंड टुब्रो में भी 0.45% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 2.64%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.44%, एनटीपीसी में 1.22%, इन्फोसिस में 1.11% और सन फार्मा में 1.05% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 12 शेयर तेजी और 39 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 7 शेयर हरे और 24 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2017)
Add comment