जुलाई के अंतिम दिन सोमवार को बाजार में मजूबती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।
हालाँकि निवेशक कल से शुरू होने वाली दो दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक के निर्णय की प्रतीक्षा में रह सकते हैं। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 32,309.88 के बंद स्तर के मुकाबले 32,412.20 पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 71.85 अंक या 0.22% की बढ़त के साथ 32,381.73 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 10,034.70 पर खुल कर 13.45 अंक या 0.13% की बढ़त के साथ 10,027.95 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है। बीएसई मिडकैप में 0.03% की बेहद मामूली गिरावट और बीएसई स्मॉल कैप में 0.14% की बढ़त है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.07% की हल्की गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 0.05% ऊपर हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 14 शेयर हरे और 17 शेयर लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से लार्सन ऐंड टुब्रो 3.03%, टाटा स्टील 2.18%, ओएनजीसी 1.97% और आईसीआईसीआई बैंक 1.76% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 1.79%, डॉ रेड्डीज में 1.75%, ल्युपिन में 1.36% और आईटीसी 1.34% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 21 शेयरों में बढ़त है, जबकि 21 शेयर लाल निशान पर हैं। वहीं इसके 9 शेयर सपाट हैं (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2017)
Add comment