बुधवार को आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाये जाने से आज बैंक शेयरों में गिरावट आयी, जिसका पूरे बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 32,476.74 के बंद स्तर के मुकाबले 32,502.55 पर खुला है। करीब 12.35 बजे यह 130.60 अंक या 0.40% की कमजोरी के साथ 32,346.14 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) सपाट खुलने के बाद 36.85 अंक या 0.37% की गिरावट के साथ 10,044.65 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में मिला-जुला कारोबार है। बीएसई मिडकैप में 0.29% की बढ़त और बीएसई स्मॉल कैप में 0.22% की कमजोरी है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 सपाट और निफ्टी स्मॉल 100 क्रमश: 0.19% और 0.06% नीचे हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 13 शेयर हरे और 18 शेयर लाल निशान में हैं। इसके मजबूत शेयरों में से ल्युपिन 1.11%, रिलायंस 1.10%, एनटीपीसी 1.05% और बजाज ऑटो 1.00% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 2.10%, ऐक्सिस बैंक में 1.65%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.61% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.51% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 24 शेयरों में बढ़त है, जबकि 27 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2017)
Add comment