एशियाई और अमेरिकी बाजारों से प्राप्त मजबूत संकेतों से कारोबारी सप्ताह के अंतिम और सितंबर के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 31,730.49 के बंद स्तर के मुकाबले 31,769.34 पर खुला है। करीब 9.55 बजे यह 89.79 अंक या 0.28% की बढ़त के साथ 31,820.28 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,937.65 पर खुल कर 27.45 अंक या 0.28% की बढ़त के साथ 9,945.35 पर है। दूसरी ओर बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.88% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.85% की मजबूती है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 1.06% और निफ्टी स्मॉल 100 0.89% ऊपर हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 23 शेयर हरे और 8 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से डॉ रेड्डीज 7.65%, बजाज ऑटो 2.55%, ल्युपिन 2.36% और सन फार्मा 2.01% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में टीसीएस 1.47%, एचडीएफसी 1.09%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.55% और भारती एयरटेल 0.46% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 39 शेयरों में बढ़त है, जबकि 11 शेयर लाल निशान पर हैं और एक शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2017)
Add comment